कैसे हुई इन बड़ी कंपनियों की शुरुआत
Swiggy
स्विग्गी की शुरुआत श्री हर्ष और नंद रेड्डी ने 2011 में एक कोरियर और शिपिंग कंपनी के तौर पर की थी जिसका नाम बंडल था
2014 में बंडल को बंद करके रीब्रांडिंग की गई जिसका नाम स्विग्गी रखा गया और यहां से शुरुआत हुई स्विग्गी फूड डिलीवरी एप की।
Zomato
जोमैटो की शुरुआत 2008 में हुई शुरुआत में यह है रेस्टोरेंट डायरेक्टरी के तौर पर काम करता था जोमैटो का पहला नाम फूडीबे था जिसे 2010 में बदलकर जोमैटो कर दिया गया
Ola
ओला की शुरुआत भावेश अग्रवाल और अंकित भाटी ने की थी। ओला शुरुआत में सिर्फ कार किराए पर दिया करती थे।
और यह सिर्फ मुंबई में काम किया करती थी।
Bla BlaCar
ब्ला ब्ला कर की शुरुआत भी कुछ इसी तरीके से हुई थी जिसमें फ्रेडरिक मंजेला ने क्रिसमस के दौरान घर जाते वक्त कुछ छात्रो को अपनी कर में बिठाया जिन्हें भीड़ की वजह से कोई संसाधन नहीं मिल रहा था और उनसे पेट्रोल का किराया साझा करा। और यहां से शुरुआत हुई बाला बाला कल की
Meesho
Messho की शुरुआत आईटीआई दिल्ली के बैचमैट में विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने की थी
शुरुआत में मिशु का नाम मेरी शॉप था जिसे बाद में 2016 में बदलकर मिशू कर दिया गया।
Repido
रैपीडो की शुरुआत पवन गुट्टूपल्ली अरविंद सांका और एस आर ऋषिकेश ने थी
पवन गुड्डू पाली साउथ कोरिया से नौकरी छोड़कर भारत आए थे जिस कारण उन्हें ताने भी सुनने पड़े थे।
बार-बार कोशिश करने के बावजूद फेल होने के बाद उन्होंने साथ मिलकर रैपीडो की शुरुआत की और रैपीडो आज एक कामयाब प्लेटफार्म है।
और इसी तरह कई बड़ी कंपनियां जो पहले फेल हुई और बाद में बेहद कामयाब हुई।
खाने का तात्पर्य यह है कि लगातार कोशिश करते रहना चाहिए जिंदगी आपको सही रास्ता जरूर देगी